मिर्ज़ापुर: पुलिस लाइन परिवार परामर्श केंद्र की टीम को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग कर 9 बिछड़े दंपतियों को मिलाया
पुलिस लाइन परिवार परामर्श केंद्र की टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग कारणों से रह रहे 9 दंपतियों को काउंसलिंग करा कर साथ रहने के लिए राजी कराया गया है। एसपी के निर्देश पर टीम द्वारा लगातार दंपतियों को मिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान निरीक्षक शशि तिवारी, उपनिरीक्षक रीता यादव एवं समिति अन्य सदस्य मौजूद रहे।