धामपुर: नहटौर के टपरौला गन्ना क्रय केंद्र के पास मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दो छात्रों सहित 10 लोगों को किया घायल
Dhampur, Bijnor | Sep 15, 2025 सोमवार को करीब 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक टपरौला गन्ना क्रय केंद्र के पास मधुमक्खी के छत्ते से उड़कर आने जाने वाले राहगीरो पर हमला कर दिया।गांव टपरौला के छात्र प्रिंस राणा, आशु व गांव मलकपुर के सोनू, शबीना, अंकित, गुंजल, हर्षित, यादराम, विकास व शाकिब मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। घायलों को नीजि अस्पताल में भर्ती कराया।