सगड़ी: करमैनी में जनपद स्तरीय एक दिवसीय नाइट कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, फाइनल में आजमगढ़ ने करमैनी को 23-11 से हराया
Sagri, Azamgarh | Oct 19, 2025 आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत करमैनी में शनिवार देर शाम जनपद स्तरीय साजिद सज्जाद एक दिवसीय नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया । जिसका उद्घाटन हरैया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया । प्रतियोगिता में आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, बलिया सहित अन्य जनपद की कुल 32 टीमों ने भाग लिया, कबड्डी मुकाबलें लगभग 12-12 मिनट के खेले गए ।