बरियातु: बजरमरी टोला में बिजली के करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बारियातु थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत बजरमरी टोला में सोमवार कि शाम करीब 5:30 बजे बिजली करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई । मृतको की पहचान प्रकाश उरांव 24 वर्ष पिता गणेश उरांव एवं विनय उरांव 25 वर्ष पिता सुरेश उरांव दोनों आपस में चचेरे भाई दोनों ग्राम चेड़रा ग्राम के बजरमरी टोला थाना बारियातु निवासी के रूप में हुई ।