बथनाहा: महुआबा में बाढ़ के तेज़ बहाव में बहा युवक, SDRF की तलाश जारी
परिहार थाना क्षेत्र के महुआबा गांव में बाढ़ के तेज बहाव में सुपैना गांव निवासी परमेश्वर मुखिया (35) बह गए। वे साइकिल से जगदर से घर लौट रहे थे, तभी पानी के प्रवाह में फंस गए। सूचना पर परिहार पुलिस, सीओ और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। सोमवार तक शव बरामद नहीं हो सका था।