महेश्वर: महेश्वर में रन फॉर यूनिटी में दौड़े नगरवासी और बच्चे
महेश्वर - शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया।  कार्यक्रम में पुलिस एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल , एसडीओपी महेश्वर श्वेता शुक्ला ,थाना प्रभारी जगदीश गोयल, तहसीलदार कैलाश सस्तिया, नगर परिषद सीएमओ प्रियंका पांड्या उपस्थित थे ।