जशपुर: जशपुर पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को रायपुर से दबोचा, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म: जशपुर SSP ने दी जानकारी
जशपुर पुलिस से बुधवार की शाम चार बजे मिली जानकारी जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी अंकित किस्पोट्टा (29 वर्ष) को पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया था, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।