खंडवा: जंगली सूअरों से बचने में किसान गिरा, मौत; परिवार ने आर्थिक सहायता की मांग की
खंडवा में भारत पिता नानस सिंह खेत से घर लौट रहे थे, तभी जंगली सूअर का झुंड सामने आ गया। बचते हुए गिरने से सिर और गाल पर चोट लगी, रास्ते में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रूम पर परिजन रोते-बिलखते दिखाई दिए। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और परिवार बहुत गरीब है। परिजन वन विभाग व प्रशासन से राहत राशि की मांग कर रहे है रविवार सुबह 11 बजे के लगभग