गोगुन्दा: थानाधिकारी श्याम सिंह चारण की बड़ी कार्रवाई, अवैध गीली लकड़ी से भरे दो ट्रक किए गए ज़ब्त
गोगुंदा हाईवे पर इसवाल के पास नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने अवैध गीली लकड़ी से भरे दो ट्रकों को जप्त किया। राजसमंद से गुजरात ले जाई जा रही लकड़ी के संबंध में चालकों अनवर और वसीम (निवासी जुनागढ़) कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की सूचना गोगुंदा वन विभाग को भी दी है।