नागफनी स्थित टोल में टोल मैनेजर ने प्राइवेट और कमर्शियल व्हीकल के लिए मिलने वाले पास और सुविधा की दी जानकारी
Sisai, Gumla | Aug 16, 2025 सिसई प्रखंड क्षेत्र के नागफनी स्थित टोल प्लाजा में टोल मैनेजर शैलेंद्र शर्मा से टोल में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विवाद की गई तो उन्होंने उन्होंने प्राइवेट और कमर्शियल व्हीकल को मिलने वाले पास और सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी