अनोखी लाल पाटीदार जो की अपने ट्रैक्टर से लोहे के सरिये लेकर सोनकच्छ से अपने गांव नानुखेडा की ओर जा रहे थे कि रास्ते में महू नदी आमलाताज के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खाई में उतर गया घटना में अनोखी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीण जन व पुलिस पहुंची। जाँच जारी