अन्ता: अंता गढ़ परिसर में चल रही 10 दिवसीय रामलीला में राम-भरत मिलाप पर दर्शक हुए भावुक
Antah, Baran | Sep 27, 2025 अंता गढ़ परिसर में चल रही 10 दिवसीय रामलीला का दर्शक जमकर आनंद ले रहे हैं। रामलीला के पांचवे दिन शुक्रवार रात को दशरथ मरण और भरत मिलाप का मार्मिक मंचन किया गया। मंचन की शुरुआत राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास से व्याकुल महाराज दशरथ के प्रसंग से हुई। राजा दशरथ के निधन का दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।...