लक्सर: 3 महीने पहले रायसी गांव से मां-बेटी की गुमशुदगी में लक्सर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया
लक्सर के रायसी में अपने घर से गायब हुई मां बेटी का 3 महीने बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर, नगला खुर्द से 2 महीने पहले लापता 40 वर्षीय व्यक्ति का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दोनों गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी 20 अगस्त को राशि निवासी सुलेख चंद्र पुत्र काटेराम की पत्नी प्रीति, अपनी 5 साल की बेटी संध्या के साथ घर