पिंड्रा: पिंडरा एसीपी ने तीन लाख की बरामद मोबाइलों को किया सुपुर्द, मोबाइल मिलने से स्वामी हुए खुश
वाराणसी में सोमवार को पिंडरा एसीपी कार्यालय पर तीन लाख रुपए कीमती बरामद 13 मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को लौटाया गया। पुलिस ने क्षेत्र में चोरी और गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया और सर्विलांस के साथ दर्ज मुकदमे के आधार पर उनके स्वामियों को ढूंढा।