भीटी: पुराने तहसील तिराहे पर जाम हटवाते समय होमगार्ड से बाइक सवार युवती की तीखी बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अकबरपुर पुराने तहसील तिराहे पर लगे जाम को हटवाते समय होमगार्ड के जवान और बाइक सवार एक युवती के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो रविवार शाम 3 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसे लेकर तमाम चर्चाएं जारी रही। बताया गया कि यह वीडियो शनिवार दोपहर का है। जिसमें जाम हटवाते समय होमगार्ड को उक्त युवती ने काफी बुरा भला कहा।