सहावर: इमामबाड़े से वकील साहब की स्विफ्ट डिजायर कार हुई चोरी, पीड़ित ने मीडिया से की बात
जनपद कासगंज के सहावर थाना सहावर क्षेत्र के इमामबाड़े से वकील साहब की कार चोरी हो गयी ,चोरों ने रात को कार पर हाथ साफ कर दिया हैरत की बात ये हैं कि वहां दर्जनों कारे खड़ी होती हैं लेकिन चोर ने वकील साहब की कार पर ही हाथ साफ किया,वकील साहब ने यह कार लगभग 20 दिन पूर्व ही खरीदी थी।