टाटीझरिया: वन एवं पर्यावरण मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक
7 अक्टूबर को दुधमटीया में वन एवं पर्यावरण मेला टाटीझरिया। दुधमटीया वन परिसर में 7 अक्टूबर को वन एवं पर्यावरण मेला आयोजित होगा। तैयारी को लेकर हुई बैठक में 15 बैनर, 30 मीटर झंडी और फ्लैक्स लगाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न स्कूल-कॉलेज और जिलों को आमंत्रण भेजा जाएगा। मेला क्षेत्र को नशामुक्त घोषित किया जाएगा।