डेरापुर: कैंसर से पीड़ित पिता की मौत के बाद बेसहारा हुई बेटियों को डेरापुर में सपा नेता ने पढ़ाई के लिए किया आर्थिक सहयोग
डेरापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर पलिया में बीते माह कैंसर पीड़ित 32 वर्षीय अनुज उर्फ बऊआ की मृत्यु हो गई थी। अनुज लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उपचार के दौरान 14 अक्टूबर 2025 को उनका निधन हो गया था।उनके पीछे चार बेटियां पारुल,रिया,दिव्यांशी और प्रियांशी समेत पूरा परिवार शोक में है।बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे सपा के जिला प्रभारी ने सहायता दी।