घाटोल: दीपावली पर घाटोल का बाजार सजा, उत्साह और उमंग के साथ दो दिन तक होगी भारी खरीददारी
तीन दिवसीय दीपावली के त्यौहार के अवसर पर पर जिले का घाटोल कस्बा विशेष रूप से डेकोरेटेड कर रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ एवं दीपको की रोशनी से सजाया गया हे। सोमवार रात 7 बजे मेरी जानकारी के अनुसार कस्बे के व्यापारिक संगठन एवं कस्बे वासियों द्वारा उत्साह ओर उमंग के साथ अपनी दुकानों और घरो को सजाया गया हे। वही आगामी दो दिनों मे कस्बे मे भारी खरीददारी होंगी।