पीड़ित पिता ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पीड़ित पिता अवनीश ने बताया कि उनकी पुत्री सपना 17 दिसंबर की सुबह दवा लेने जाने की कहकर बेवर आई थी जो देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।