शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के गरीब परिवारों को हटाने के विरोध में गुरुवार शाम 5: बजे आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शुजालपुर निवासी गोविंद अहिरवार सहित अन्य परिवारों ने आरोप लगाया कि वे वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा उन्हें हटाया जा रहा है।