वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के चकवाय में चलाया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम, एसिड अटैक पीड़ितों को दी गई कानून की जानकारी
राष्ट्रीय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेतृत्व में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकार, स्थायी लोक अदालत के महत्व एवं विधिक सहायता संबंधी जानकारियाँ प्रदान की गईं।