सिल्ली: सिल्ली प्रखंड में ग्रामीण एसपी ने किया सिल्ली क्षेत्र का किया निरीक्षण।
Silli, Ranchi | Mar 24, 2024 ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय ने सिल्ली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। पुलिस चौकी श्यामनगर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से मैक्स पिकअप वाहन में स्थानीय किसानों द्वारा हरी मिर्च लोड कर सिल्ली की और आ रहा था। ग्रामीण एसपी ने देर रात होने की वजह से रुकने का आदेश दिया रुकते हैं उसके कागजात की जांच की गई।