बुरहानपुर नगर: बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने वाले मृतक के लिए अमर यादव ने चिंचाला मुक्ति धाम में की व्यवस्था
बुधवार दोपहर 3:00 बजे चिंचाला के मुक्तिधाम पर ट्रेन हादसे में मरने वाले मृतक की मौत के बाद उसका समाजसेवी अमर यादव ने सभी व्यवस्था कर अंतिम संस्कार करवाया। प्राप्त जानकारी के मृतक के पिता मोहित केवट ने जानकारी देते बताया बेटा सुरेश केवट सूरत में मजदूरी करता था जो भुसावल से गोरखपुर जा रहा था। ट्रेन में गिरने से मौत हो गई थी।