बड़ौद: वर्षो से चली आ रही "छोड़ फाड़"की परंपरा, ग्राम पिपलिया हमीर के सैकड़ों ग्रामीण गोवर्धन पूजा कर हुए शामिल
बडोद विकास खण्ड के ग्राम पिपल्या हमीर में गोवर्धन पूजा पर्व पर आज मंगलवार दोपहर 3 बजे बाद पारंपरिक छोड़ फाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परम्पराअनुसार ग्राम के पटेल परिवार द्वारा विधिवत रूप से “छोड़” की पूजा-अर्चना की गई। पूजा के पश्चात पारंपरिक तरीके से छोड़ फाड़ की रस्म निभाई गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।