गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में एनएच-9 पर ट्रक पलटा, डासना के पास हुए हादसे से 1.5 किमी लंबा लगा जाम
गाजियाबाद में एनएच-9 पर थाना वेव सिटी क्षेत्र के डासना के पास एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह रुक गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। सुबह के समय काम पर जाने वाले लोग हाईवे पर फंस गए। स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।