चैनपुर थाना क्षेत्र के ओढ़नार पंचायत के हरीनामाड़ गांव स्थित अमवा टोला में अनीता देवी के घर से बुधवार को सुबह 8 बजे चैनपुर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनदागगांव निवासी सूरज राम 52वर्ष के रूप में हुई है।