थाना गांधीनगर पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान प्रवीण दत्ता निवासी गांव घिल्लौर के रूप में हुई है, जो पीड़िता का रिश्ते में चाचा लगता है। थाना प्रबंधक राजपाल ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के आधार पर उप निरीक्षक मीना रानी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।