महावन: फरह के गांव गढ़ाया में ब्रज 84 कोस परिक्रमा में शामिल करने की मांग को लेकर हुई महापंचायत
फरह के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी के नेतृत्व में गांव गढ़ाया में शामिल होने के लिए महापंचायत का आयोजन किया बताया कि यह गांव को परिक्रमा में आता है ऋषि मुनि आचार्य से जुड़ा हुआ है कुछ लोगों ने इसका रास्ता बदल दिया ब्रज विकास टीथ परिषद एवं सीएम योगी से गांव को ब्रज चौरासी कोस में शामिल करने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया