बाड़मेर: RLP नेता थान सिंह डोली ने केमिकल युक्त जहरीले पानी पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, सुप्रीम कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान
Barmer, Barmer | Sep 16, 2025 RLP नेता थान सिंह डोली ने केमिकल युक्त पानी जहरीले पानी पर मंगलवार शाम 5:30 बजे जिला मुख्यालय बाड़मेर पर प्रेस कांफ्रेंस की। आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने कहा आरएलपी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हमने आंदोलन किया इसके बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया है।