राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देश पर व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए ओजेटी व इंटर्नशिप का आयोजन 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।