गुन्नौर: कस्बा गुन्नौर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौत
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ बदायूं नेशनल हाईवे पर कस्बा गुन्नौर के समीप बुधवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बबराला थाना क्षेत्र के गांव मीरमपुर निवासी राजवीर की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।