पनागर: घर में गौवंश की मौत होने पर पालक ने उसे सड़क पर फेंका, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार
तुसली नगर क्षेत्र मे एक गौवंश पालक की शुक्रवार दोपहर 2 बजे शर्मनाक करतूत सामने आई है।पालक के घर मे गौवंश की मौत होने के बाद पालक के द्वारा गौवंश को उठाकर सड़क पर लावारिस फेंक दिया गया।सूचना पर पहुचीं बजरंग दल ने निगम को जानकारी दी। निगम की टीम ने पालक को ढूंढकर चलानी कार्रवाई की।वही कार्यकर्ताओं ने मृत हुई गौवंश को दफनाते हुए विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।