अकबरपुर: सैदपुर भितरी के पास से मालीपुर पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
मालीपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को यूपी गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। श्यामपुर दरियापुर निवासी शिवपूजन, रवि व अखिलेश के खिलाफ बीते दिनों थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही थी। सैदपुर भितरी के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।