खैर: सोफा चौकी के नजदीक डाकखाने के पास बुजुर्ग को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, हुई मौत
Khair, Aligarh | Aug 18, 2025 सोफा नहर के नजदीक डाकखाने के पास पैदल चल रहे बुजुर्ग को रोडवेज बस ने मारी टक्कर।घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था।सीएचसी खैर के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को किया मृत घोषित।बुजुर्ग का अभी नाम पता नहीं चला पाया है।