नरहट: पांडे चक गांव में जानवर को बचाने के प्रयास में भाई चालक एक युवक हुआ जख्मी, अस्पताल में कराया इलाज
Narhat, Nawada | Sep 26, 2025 नरहट प्रखंड के पांडे चक गांव में जानवर को बचाने की क्रम में बाइक सवार चालक एक युवा के जख्मी हो गया है। जख्मी का पहचान दिलीप यादव के रूप में किया गया। अस्पताल लाकर भर्ती कराकर इलाज कराया गया है। जहां बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया। 8:30जानकारी शुक्रवार को प्राप्त हुई है