तमकुही राज: लबनिया फोरलेन पर दिल दहला देने वाला हादसा: पिता की मौत, मासूम बेटा गंभीर, बिस्तर पर तड़पते हुए रोता रहा 'पापा-पापा'
पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया में फोरलेन पर दो ट्रकों के टक्कर में एक ट्रक चालक प्रमोद यादव (निवासी बेयरी चना, थाना बेयरी, जिला दरभंगा, बिहार) केबिन में बुरी तरह फंस गए। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं उनके दो बच्चे गम्भीर है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।