रामगढ़ चौक: सोमे नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबा युवक, 24 घंटे बाद बकिया गांव के पास मिला शव
बकिया के निकट शुक्रवार को सोमे नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसका शव 24 घंटे बाद शविवार 4 बजे गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया। शव की पहचान बकिया के अवधेश बिंद के रूप में हुई है।बता दें कि शुक्रवार को अवधेश बिंद तथा उसका दोस्त रोशन दोनों झांझरा पुल से नहाने हेतु सोमे नदी में कूद गया था। इस दौरान रोशन किसी तरह नदी से बाहर निकल आया।लेकिन वह डूब गया।