रामसनेही घाट: औसान पुरवा के पास अज्ञात बाइक सवार ने युवती को मारी टक्कर, युवती गंभीर रूप से घायल
कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत औसान पुरवा के पास अज्ञात बाइक सवार ने युवती को मारी जोरदार टक्कर युवती हुई गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट ले जाया गया।घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है। औसान पुरवा निवासी निधि पुत्री राजू सड़क पार कर रही थी तभी अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे निधि गंभीर रूप से घायल हो गई।