खरगोन के कसरावद क्षेत्र स्थित वेदा नदी स्थित पुल से राखड़ का अनियंत्रित बलकर वाहन लगभग 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। ड्रायवर की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन सवार एक अन्य घायल बताया जा रहा है। ड्रायवर खामखेडा निवासी 38 वर्षीय महेंद्र पिता गोविंद की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य सवार 32 वर्षीय कृष्णा गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।