चांपा नगर सहित छत्तीसगढ़ में देवउठनी एकादशी का त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया है. यहां लोगों ने अपने अपने घरों में तुलसी माता, गन्ना की पूजा अर्चना किया गया. साथ ही, लोगों ने गौ माता को भोजन कराया और बच्चों ने फटाखा भी फोड़े। आपको बता दे कि देवउठनी एकादशी त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह रहती है और लोग गन्ने की खरीदी कर घर में उत्साह के साथ पूजा।