जूही में एक महिला को चार-पांच कुत्तों द्वारा नीचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में सोमवार सुबह 11:00 बजे वायरल हो गया लोगों का आरोप है किनगर निगम में शिकायत करने के बाद भी अवल को सजान में नहीं दिया गया घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और चार से पांच कुत्ते हमला कर रहे हैं