पुलिस इतिहास पर प्रोफेसर नौटियाल की पुस्तक 'पुलिस इतिहास के वातायन से' का आरपीए में हुआ विमोचन*
Jaipur, Jaipur | Jun 5, 2025 *रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी* *पुलिस इतिहास पर प्रोफेसर नौटियाल की पुस्तक 'पुलिस इतिहास के वातायन से' का आरपीए में हुआ विमोचन* राजस्थान पुलिस अकादमी में बुधवार को एक महत्वपूर्ण साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्रोफेसर विकास नौटियाल द्वारा रचित पुलिस के इतिहास संबंधी पुस्तक "पुलिस इतिहास के वातायन से" का विधिवत विमोचन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व महानिदेशक बीएसएफ एमएल कुमावत, आरपीए निदेशक एस. सेंगाथिर, पूर्व आईपीएस हरिराम मीणा और प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. कमल नयन जैसे गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने पुस्तक का विमोचन किया। लेखक प्रोफेसर विकास नौटियाल ने अपनी कृति के बारे में बताते हुए कहा कि यह पुस्तक भारत में पुलिस के इतिहास का गहन विवेचन कर