रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे झिलाय रोड स्थित अग्रवाल मंदिर से शाही लवाजमे के साथ वात्सल्य वारिधी राजकीय अतिथि आचार्य वर्धमान सागर महाराज का संघ सहित शहर में मंगल प्रवेश हुआ।शहर में जगह-जगह आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन किया गया। वही 3 किलोमीटर लंबे जुलूस में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से एक झांकियां सजाई गई। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े