भोरे: भोरे में संविदा कर्मियों की बहाली और नियमितीकरण की मांग पर आरवाईए का प्रदर्शन, सरकार से बर्खास्तगी वापस लेने की मांग
भोरे में RYA कार्यकर्ताओं ने रविवार की दोपहर एक बजे संविदाकर्मियों की बहाली और नियमितीकरण की मांग पर प्रदर्शन किया। जो माले कार्यालय से खजुराहा नहर चौक तक कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य 7480 संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी वापस लेने विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की बहाली करने को लेकर था।