खातेगांव: इंदौर-बैतूल हाईवे NH-47 के धनतलाब घाट पर बनेगा पुल
रविवार दोपहर 12 बजे एन एच ए प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष कुमार मीणा ने बताया की इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे (NH-47) के राधौगढ़ (इन्दौर) से पिड़गांव खंड का निर्माण अब गति पकड़ेगा। इस हिस्से में आने वाली धनतलाब घाट की पहाड़ी पर ब्रिज बनाने के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है। यह खंड निर्माण में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ था।