देलवाड़ा: राजसमंद के निचली ऑडन में घर से जहरीला कोबरा सांप का रेस्क्यू, गांव में फैली दहशत
राजसमंद के निचली ऑडन में घर से जहरीला कोबरा सांप रेस्क्यू, गांव में दहशत। राजसमंद के निचली ओडन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बेहद जहरीला कोबरा सांप मान सिंह के घर में घुस गया। कोबरा, जो दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक है, को देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने फौरन वन्य जीव प्रेमी प्रेमचंद को इसकी सूचना दी।