थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरिया थाना के पुलिस ने डीह पिपरिया गांव से 3 कुर्की वारंटी को तथा पथुआ गांव से 1 NBW वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार अपराह्न 1:30 बजे उसे पिपरिया थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. पुलिस ने डीह पिपरिया गांव से 3 सहोदर भाई राम यादव श्याम यादव एवं सोनू यादव को तथा पथुआ गांव से राम उदय भगत को गिरफ्तार किया है.