गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में गोविंदपुरी कॉलोनी में एक सर्राफा व्यापारी की गुरुवार की सुबह चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपी ने बुजुर्ग पर चाकू से कई बार वार किया। इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आरोपी बुजुर्ग पर चाकू से हमला करता हुआ नजर आ रहा है।