अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में रविवार दोपहर 3 बजे उत्साह और उल्लास का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। लगातार छठी बार जीत दर्ज करने वाले लोकप्रिय विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार के स्वागत में पूरा क्षेत्र जश्न में डूबा रहा। महमूदपुर, मुस्तफापुर, मालती, अस्थावां, जिराइन और बेनार मोड़ पर कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने भव्य स्वागत कर अपनी खुशी और विश्वास का जोरदार इजहा